विमान हादसे का भयावह मंजर! ऐसे जले शव कि सिर्फ डीएनए से ही पहचान होगी
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में सभी 242 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एपी ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से इसकी पुष्टि की है। हादसा उस समय हुआ जब एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एयर इंडिया का यह प्लेन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान था। इसमें कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। इनके अलावा 12 क्रू सदस्य भी इस उड़ान का हिस्सा थे। दुर्घटना के बाद घटनास्थल से बरामद शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश शवों की पहचान केवल डीएनए जांच के माध्यम से ही संभव हो पाएगी।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी की मौत
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के भी मारे जाने की आशंका है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी थी, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट हटा ली। जानकारी के अनुसार, जिस इमारत से विमान टकराया, उसमें अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के कई डॉक्टर रहते हैं। हादसे के वक्त बिल्डिंग में करीब 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से 15 से अधिक घायल हो गए हैं। इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
हादसे की भयावह तस्वीरें आईं सामने
घटनास्थल से आईं तस्वीरें बेहद भयावह हैं। जलते हुए मलबे और झुलसे हुए शवों की तस्वीरें देखने वालों को झकझोर कर रख देती हैं। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन आग और धुएं के कारण रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
टेक-ऑफ के दो मिनट बाद हुआ हादसा
एयर इंडिया की यह फ्लाइट दोपहर 1:38 बजे टेक-ऑफ हुई थी और महज दो मिनट बाद, 1:40 बजे ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान एयरपोर्ट की दीवार और पास स्थित एयर कस्टम कार्गो ऑफिस से टकराया। टक्कर होते ही पूरे इलाके में तेज धमाका हुआ और काले धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आस-पास हड़कंप मच गया।
जांच जारी, DGCA ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
पूरा देश शोक में डूबा
इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं आम जनता भी इस हादसे से स्तब्ध और शोकाकुल है। देशभर में संवेदना और श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई है।