आज अहमदाबाद में घटनास्थल का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8 बजे नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। वह वहां उस स्थान का दौरा करेंगे, जहां गुरुवार को एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह भारत के विमानन इतिहास की सबसे भयावह दुर्घटनाओं में से एक है। हादसे में विमान में सवार कुल 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई, जबकि केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि इकलौते जीवित बचे यात्री का नाम विश्वास कुमार रमेश है, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और विमान में 11A सीट पर बैठे थे। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
इस हादसे के बाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में ही मौजूद हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती विश्वास कुमार से मुलाकात भी की। उन्होंने जानकारी दी कि मृतकों के शवों से DNA सैंपल लिए जा चुके हैं और अब फॉरेंसिक लैब और गुजरात में स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSC) मिलकर इनकी जांच करेंगे। इस प्रक्रिया के जरिए शवों की पहचान की जा रही है, क्योंकि अधिकतर शव बुरी तरह से जल चुके हैं।
हादसे की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स की तलाश
विमान हादसे के कारणों की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है। अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, दोपहर 1:39 बजे विमान ने उड़ान भरी और तुरंत बाद ‘मेडे’ कॉल दी, जो आपात स्थिति का संकेत होता है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए ब्लैक बॉक्स यानी फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का मिलना बेहद अहम माना जा रहा है।
उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरते ही तेजी से नीचे गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह विमान 11 साल पुराना था और इसमें लंबी दूरी की उड़ान के लिए करीब एक लाख लीटर ईंधन भरा गया था। रिपोर्टों के मुताबिक, विमान केवल 600 से 800 फुट की ऊंचाई तक ही जा पाया था। प्रारंभिक विश्लेषण से संकेत मिलता है कि इंजन की विफलता या पक्षी से टकराव इस हादसे के संभावित कारण हो सकते हैं।
कई इमारतों को पहुंचा भारी नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद आग इतनी भीषण थी कि आसपास की कई बहुमंजिला इमारतें जल गईं, पेड़ झुलस गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक वीडियो में देखा गया कि विमान का पिछला हिस्सा एक ऊंची इमारत की छत से टकरा गया, जो अस्पताल के स्टाफ हॉस्टल का डाइनिंग हॉल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- विमान हादसे का भयावह मंजर! ऐसे जले शव कि सिर्फ डीएनए से ही पहचान होगी