सोनम राज

पत्नी की तरह देखभाल करता था सोनम का प्रेमी राज..

इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शिलांग पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा पहले से रिश्ते में थे और इस पूरे हत्याकांड की साजिश का मास्टरमाइंड खुद राज था। दिखावे के लिए वह सोनम को ‘दीदी’ कहकर बुलाता था, लेकिन व्यवहार में वह उसकी पत्नी की तरह देखभाल करता था। यही नहीं, राजा की हत्या से लेकर शव छिपाने और पुलिस व परिवार को गुमराह करने तक की पूरी योजना राज ने ही बनाई थी।

राजा की हत्या के बाद जब सोनम इंदौर लौटी और किराए के कमरे में छिपकर रही, तब भी राज लगातार उसकी मदद करता रहा। वह उसके लिए दाल, आटा तक खरीदकर लाया। सोनम करीब दो हफ्ते तक इंदौर में छिपी रही और फिर राज ने ही उसे एक टैक्सी से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर भेज दिया। शिलांग पुलिस ने सोनम, राज, विशाल उर्फ विक्की, आनंद कुर्मी और आकाश को गिरफ्तार कर आठ दिनों की रिमांड पर लिया है। शुरू में सभी आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन अब वे टूट चुके हैं और कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं।

राज से संबंध के बाद भी दबाव में सोनम ने की शादी
पुलिस जांच में राज के पेटीएम से किए गए ट्रांजेक्शन से पता चला कि उसने सोनम के लिए सात हजार रुपये का किराना सामान खरीदा था। डीआईजी डेविड एनआर मार्क ने पुष्टि की है कि सोनम और राज के बीच अवैध संबंध थे और सोनम ने परिवार के दबाव में राजा से शादी की थी। अब पुलिस सोनम और राज को इंदौर लाकर उनकी तस्दीक करने की तैयारी में है।

हत्याकांड की शुरुआत 11 मई को हुई शादी से जुड़ी है। 21 मई को सोनम और राजा हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे और 23 मई को राजा ने आखिरी बार अपने परिवार से बात की थी। दो जून को उसका क्षतविक्षत शव बरामद हुआ, जबकि सोनम 17 दिन तक लापता रही और नौ जून को गाजीपुर में मिली।

पूछताछ में नाटकबाजी कर रही सोनम

पुलिस का कहना है कि सोनम पूछताछ के दौरान कई बार भावुक होने का नाटक कर रही है और वह जानबूझकर गुमराह कर रही है। जल्द ही उसे घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को दोबारा रिक्रिएट किया जाएगा।

इस हत्याकांड ने छह परिवारों को झकझोर कर रख दिया है। सोनम का भाई गोविंद शर्म से घर नहीं गया, वहीं उसके पिता देवी सिंह चार दिनों से अपने कमरे में बंद हैं। राजा के घर में आज भी उसकी मौजूदगी का एहसास बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- विमान हादसे का भयावह मंजर! ऐसे जले शव कि सिर्फ डीएनए से ही पहचान होगी