मुस्लिम युवक ने भगवान राम को दी गाली, फिर हिंदू संगठनों ने जो किया लोग बोले ठीक किया..
फतेहपुर जिले में एक मुस्लिम युवक यासीन को सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। उसकी पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भड़क उठे। यासीन, जो कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज इलाके में अपनी पत्नी नगमा के साथ रहता है, ने इंस्टाग्राम पर भगवान राम के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस टिप्पणी से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। कार्यकर्ताओं ने यासीन की जानकारी जुटाई और उसके घर पहुंचकर उसे जबरन स्थानीय मंदिर ले गए।
मंदिर में भगवान की मूर्ति के सामने उससे माफी मंगवाई गई। शुरुआत में यासीन मंदिर जाने को तैयार नहीं था, जिस पर कार्यकर्ताओं से उसकी बहस और झड़प हो गई। इस दौरान यासीन के पास allegedly एक चाकू भी था, जिससे उसने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षित पर हमला कर घायल कर दिया। हालांकि बाद में यासीन की पत्नी नगमा ने उसे समझाकर मंदिर जाने को राजी किया। मंदिर में यासीन ने भगवान श्रीराम की मूर्ति के सामने भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। घटना के दौरान उसकी पत्नी भी वहां मौजूद थी।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें यासीन माथे पर तिलक लगाए माफी मांगते नजर आ रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षित ने बताया कि यासीन की पोस्ट से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि समझाने के बावजूद यासीन ने हमला किया, लेकिन बाद में माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया। यासीन की पोस्ट पर अब भी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
घटना को लेकर जिले में तनाव का माहौल है। हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वायरल वीडियो और लोगों की प्रतिक्रियाओं के चलते मामला गंभीर बना हुआ है और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पत्नी की तरह देखभाल करता था सोनम का प्रेमी राज..