महिला को चढ़ा इश्क का बुखार! पांच पति बदलकर देवर से प्यार..अब जेल में उतरेगा खुमार!
फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर पांच शादियां करने के बाद अब अपने देवर के साथ संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी ने न केवल उसे और उसके माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया, बल्कि कई बार बाहरी युवकों को बुलाकर उसके साथ मारपीट भी करवाई। युवक का यह भी दावा है कि उसकी पत्नी ने शादी को लाभ का एक जरिया बना लिया है और वह पैसों की लालच में इस तरह की धोखाधड़ी करती है।
पीड़ित युवक पंकज अग्रहरी पेशे से सब्जी विक्रेता है। पंकज ने बताया कि उसकी शादी पिछले साल 16 अप्रैल 2024 को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला गुड़िया से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही गुड़िया का व्यवहार बदल गया। पंकज के अनुसार गुड़िया ने पहले ही चार शादियां की थीं, जिनमें से तीन फतेहपुर जिले में ही की गई थीं और वह खुद उसका पांचवां पति है। पंकज ने बताया कि शादी के बाद गुड़िया ने उसका सारा सामान, नकदी और जेवर अपने मायके भिजवा दिए और धीरे-धीरे उस पर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार करने लगी।
सबसे बड़ा आरोप यह है कि अब गुड़िया पंकज के छोटे भाई के साथ रह रही है। पंकज ने बताया कि वह अपनी पत्नी को अपनाने के लिए अब भी तैयार है, लेकिन उसकी एक ही शर्त है कि वह उसके भाई से किसी भी प्रकार का संबंध न रखे। युवक ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी पहले भी कई लोगों को इसी तरह से धोखा देकर घर और धन-दौलत लूट चुकी है। अब उसने अपने इस तरीके को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
पंकज ने बताया कि उसे अपनी जान का खतरा भी है, क्योंकि गुड़िया पहले उस पर हमला करवा चुकी है। उसने संबंधित थाना और उच्च अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी दी है और लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।
यह भी पढ़ें- पत्नी की तरह देखभाल करता था सोनम का प्रेमी राज..